एक पालतू तोता खो गया था, उसके खोजने वाले को तोते के मालिकों ने 50 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया था. अब जिस व्यक्ति ने यह तोता ढूंढ़ा है, उसे 85 हजार रुपए मिले हैं, जो कि ऐलान किए गए इनाम से 35 हजार रुपए ज्यादा है.
रुस्तम नाम का अफ्रीकी तोता 16 जुलाई को लापता हो गया था. कर्नाटक के तुमकुरु में घर से उड़कर यह तीन किलोमीटर दूर चला गया था. एक आदमी ने अगले दिन तोते को देखा और उसे अपने घर ले गया. श्रीनिवास ने कहा कि जब तोता मिला तो वह बहुत कमजोर था.
जब श्रीनिवास को पता चला कि तोते के मालिक उसकी तलाश कर रहे हैं, तो वह कल रात उसे उनके पास ले गया. तोते को मालिक अर्जुन को जब वह वापस मिल गया तो, उसने पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 85 हजार कर दिया.
अर्जुन ने एनडीटीवी को बताया, "श्रीनिवास को तोता बहुत खराब स्थिति में मिला था. वह भूख से मर रहा था और डरा हुआ था. उसने उसे बचाया और अच्छी तरह से खिलाया.'
परिवार ने रुस्तम का पता लगाने के लिए गुमशुदगी के पोस्टर बनाए थे, जिन्हें शहर भर में बांटा गया. तोता पिछले ढाई साल से परिवार के साथ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं