विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2019

'वोट आपने नरेंद्र मोदी को दिया, और मुझसे...' : लोगों पर भड़कते कैमरे में कैद हुए CM कुमारस्वामी

भाजपा ने कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया की आलोचना की, इसे आक्रामक और हताशा बताया.

'वोट आपने नरेंद्र मोदी को दिया, और मुझसे...' : लोगों पर भड़कते कैमरे में कैद हुए CM कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बुधवार को रायचूर जिले में प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने अपना आपा खोते दिखे. कुमारस्वामी उन पर गुस्सा हो गए और भड़कते हुए यह कहते दिखे कि वह मदद नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया है. स्थानीय चैनल द्वारा प्रसारित किए गए वीडियो में देखा गया कि सीएम अपने एक प्रोग्राम के तहत यात्रा पर थे, तभी लोगों के एक समूह से बातचीत करने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी की खिड़की खोली. लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और चिल्लाने लगे, इसके साथ ही उन्होंने नारे लगाए. इस पर मुख्यमंत्री को गुस्से में यह कहते हुए सुना जा सकता है 'आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया है.'

बाकी कुमारस्वामी ने क्या कहा, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन स्थानीय चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'क्या मुझे आपका सम्मान करना चाहिए? क्या आपको लाठीचार्ज की जरूरत है? आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया और आप चाहते हैं कि मैं आपकी मदद करूं.' भाजपा ने कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया की आलोचना की, इसे आक्रामक और हताशा बताया.

गांव यात्रा पर उठे सवाल तो बोले कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी- नहीं लिया था 5 स्टार ट्रीटमेंट, सड़क पर भी सो सकता हूं

भाजपा कर्नाटक के महासचिव रविकुमार ने कहा, 'आज रायचूर में हमारे मुख्यमंत्री ने जो कहा, उन्होंने बहुत आक्रामक और सख्त शब्दों में लोगों से कहा कि क्या मैं लाठीचार्ज के लिए पुलिस को बुलाऊं? कुमारस्वामी अपना आपा खो बैठे और कहा कि- आपने नरेंद्र मोदी को वोट दिया. मैं आपका समर्थन नहीं करूंगा.'

संकट में कर्नाटक सरकार: 'कांग्रेस' गठबंधन सरकार को संकट से उबारने में जुटी, बनाई ये रणनीति

रविकुमार ने साथ ही कहा, 'जैसे उन्होंने अपना आपा खो दिया और बहुत गुस्से में थे, वह एक एक आम इंसान की तरह व्यवहार कर रहे थे. यह अच्छा नहीं है. यदि आप सीएम के पद पर नहीं रहना चाहते, तो अच्छा होगा कि इस्तीफा देकर घर पर बैठ जाएं.'

कर्नाटक में क्या कुमारस्वामी कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे?

Video: देवगौड़ा परिवार के खिलाफ लिखने पर कार्रवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हिमाचल प्रदेश : इस्तीफा मंजूर न होने से नाराज तीन निर्दलीय विधायक धरने पर बैठे, कोर्ट में जाने की धमकी दी
'वोट आपने नरेंद्र मोदी को दिया, और मुझसे...' : लोगों पर भड़कते कैमरे में कैद हुए CM कुमारस्वामी
सिक्किम : दिव्यांगों और गरीब महिलाओं के लिए बस किराए में शत प्रतिशत छूट
Next Article
सिक्किम : दिव्यांगों और गरीब महिलाओं के लिए बस किराए में शत प्रतिशत छूट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com