
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माना जा रहा है कि पार्टी आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी प्रकार से शर्मींदगी उठाने के मूड में नहीं है। पार्टी को डर है कि येदियुरप्पा के समर्थन कहीं पार्टी के समर्थित प्रत्याशी से इतर जाकर मतदान न कर दें।
माना जा रहा है कि पार्टी आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी प्रकार से शर्मींदगी उठाने के मूड में नहीं है। पार्टी को डर है कि येदियुरप्पा के समर्थन कहीं पार्टी के समर्थित प्रत्याशी से इतर जाकर मतदान न कर दें। इसके अलावा अब पार्टी को यह भी डर सताने लगा है कि कहीं गौड़ा के समर्थक अब क्रास वोटिंग का हिस्सा न बन जाएं।
साथ ही मामले को सुलझाने के लिए आज सीएम सदानंद गौड़ा पार्टी हाईकमान से बातचीत करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।
29 जून को येदियुरप्पा के समर्थन में नौ मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अब इन मंत्रियों ने येदियुरप्पा से पार्टी हाईकमान की बात के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।
पहले खबर आ रही थी कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नेतृत्व परिवर्तन के मूड में नहीं है। इसके अलावा पार्टी ने येदियुरप्पा को कुछ आश्वासन दिया है। वहीं बागी गुट नेतृत्व परिवर्तन से कम में राजी होने को तैयार नहीं था। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 5 जुलाई से पहले पार्टी किसी बड़े नतीजे पर पहुंच जाएगी।
इस बीच येदियुरप्पा समर्थक गुट ने मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को हटाने के लिए सिर्फ चार दिनों का वक्त दिया है। यह तारीख पांच जुलाई को समाप्त हो रही है। वहीं इससे पहले रविवार को जगदीश शेट्टर के मकान पर हुई बैठक में 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया गया।
उनके यहां अंदाज़न 43 विधायक, 11 विधान परिषद के सदस्य और 8 सांसद मौजूद थे। लेकिन ख़ुद येदियुरप्पा और उनकी नज़दीकी शोभा करंदलाजे मौजूद नहीं थीं। यानी ये लोग अगर चाहें तो सदानंद गौड़ा की सरकार गिर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Karnataka BJP Crisis, Sadanand Gowda, B S Yeddyurappa, कर्नाटक भाजपा संकट, सदानंद गौड़ा, बी एस येदियुरप्पा