विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

कर्नाटक में बिजली कटने से परेशान किसानों का अनोखा विरोध, दफ्तर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल कम बारिश होने की वजह से कृषि गतिविधियां बाधित हुई हैं. उन्होंने कहा कि बांधों में इतना पानी ही नहीं है कि सिंचाई के वास्ते पानी छोड़ा जा सके.

कर्नाटक में बिजली कटने से परेशान किसानों का अनोखा विरोध, दफ्तर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे
कर्नाटक के किसानों का विरोध-प्रदर्शन (प्रतीकात्मक फोटो)

कर्नाटक के विजयपुरा में किसानों (Karnataka Farmers Protest) ने बिजली कटौती के खिलाफ एक असामान्य विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें वे सरकारी हुबली बिजली आपूर्ति कंपनी (हेसकॉम) के कार्यालय में मगरमच्छ को लेकर गए. बिजली की कटौती से किसानों को कृषि गतिविधियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके विरोध में वे मगरमच्छ लेकर गए. किसानों को दिन में अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के कारण रात को खेतों में जाना पड़ता है जिससे उन्हें जंगली जानवरों और सांपों का खतरा होता है.

ये भी पढ़ें-"सवाल देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है...", BJP नेता निशिकांत दुबे का महुआ पर तंज

किसानों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन

पिछले सप्ताह एक किसान को उसके खेत में एक मगरमच्छ दिखा. किसान देर रात बिजली आने के बाद फसलों को पानी देने गया था. ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ पास की कृष्णा नदी से शिकार की तलाश में आया होगा. इसके बाद किसान ने तुरंत साथी ग्रामीणों को बुलाया, जिन्होंने मगरमच्छ को बांध दिया और 19 अक्टूबर को खतरे का आभास कराने के लिए हेसकॉम के कार्यालय ले गए.मगरमच्छ को देखकर हेसकॉम के अधिकारी डर गए और उन्होंने पुलिस एवं वन अधिकारियों को सूचना दी.

बिजली की किल्लत से परेशान किसान

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि दिन के समय कोई बिजली कटौती न हो.वन अधिकारियों ने बाद में मगरमच्छ को अलमाटी बांध में छोड़ दिया. समझा जाता है कि मगरमच्छ बांध से ही भटककर खेत में आ गया होगा.कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल कम बारिश होने की वजह से कृषि गतिविधियां बाधित हुई हैं. उन्होंने कहा कि बांधों में इतना पानी ही नहीं है कि सिंचाई के वास्ते पानी छोड़ा जा सके. किसान अपने खेत की सिंचाई के लिए बोरवेल पर निर्भर हैं.कृषि के लिए बिजली के अधिक उपयोग के कारण बिजली की किल्लत हो जाती है.

ये भी पढ़ें-'जेलर' फिल्म एक्टर विनायकन गिरफ्तारी के बाद रिहा, शराब के नशे में थाने में हंगामा करने का आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com