विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 20, 2023

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस के पूर्व विधायक ने डीके शिवकुमार पर लगाया टिकट बेचने का आरोप

कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी को भेज दिया है. वह जनता दल (सेक्युलर) में शामिल होंगे और इसी पार्टी के टिकट पर निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

Read Time: 2 mins
कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस के पूर्व विधायक ने डीके शिवकुमार पर लगाया टिकट बेचने का आरोप
कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने टिकट ‘बेच’ दिया है.
मंगलुरु:

कर्नाटक में मंगलुरु उत्तर सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं और जनता दल (सेक्युलर) के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान भावुक हुए बावा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक सर्वेक्षण में उनके पक्ष में वोट आए थे, लेकिन प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने टिकट ‘बेच' दिया है.

इनायत अली और बावा के बीच होड़ थी
बावा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी को भेज दिया है. बावा ने कहा कि वह जनता दल (सेक्युलर) में शामिल होंगे और पार्टी के टिकट पर निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बावा ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के व्यवहार से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. इस सीट से टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव इनायत अली और बावा के बीच होड़ थी लेकिन बुधवार देर रात कांग्रेस की अंतिम सूची की घोषणा के मुताबिक अली यहां से चुनाव लड़ेंगे.

शिवकुमार के करीबी हैं अली
बावा ने आरोप लगाया कि उनका इस्तेमाल किया गया और नेतृत्व द्वारा आर्थिक लाभ के लिए धोखा दिया गया. मंगलुरु उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार इनायत अली मुल्की के सामने अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक वाई भरत शेट्टी और पूर्व विधायक बावा के रूप में कड़ी चुनौती होगी. अली को काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का करीबी माना जाता है.

यह भी पढ़ें-
"बीमार मानसिकता'': कोर्ट ने Google से आराध्या बच्चन से जुड़ी भ्रामक सामग्री हटाने का कहा
"सीबीआई के पास दिल्ली शराब मामले में मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है" : मनीष सिसोदिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अखिलेश ने ऐसी क्‍या बात कही.. ओम बिरला की कुर्सी के पीछे की दीवार को देखने लगे सभी सांसद
कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस के पूर्व विधायक ने डीके शिवकुमार पर लगाया टिकट बेचने का आरोप
ब्‍लैकमेल, यौन उत्‍पीड़न और 5 करोड़... प्रज्‍ज्‍वल रेवन्ना के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next Article
ब्‍लैकमेल, यौन उत्‍पीड़न और 5 करोड़... प्रज्‍ज्‍वल रेवन्ना के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;