विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2019

नागरिकता बिल को लेकर कपिल सिब्बल का निशाना- ये विधेयक एक ऐसी ‘कैब' है जिसका चालक विभाजनकारी है

कपिल सिब्बल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) को लेकर सरकार पर हमला बोला है उन्होंने लिखा है कि यह विधेयक एक ऐसी ‘कैब’ है जिसका चालक विभाजनकारी है.

नागरिकता बिल को लेकर कपिल सिब्बल का निशाना- ये विधेयक एक ऐसी ‘कैब' है जिसका चालक विभाजनकारी है
कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) को लेकर सरकार पर हमला बोला है उन्होंने लिखा है कि यह विधेयक एक ऐसी ‘कैब' है जिसका चालक विभाजनकारी है. नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को अत्याचार से बचने के लिए भारत में नागरिकता प्रदान करने के लिए है.कांग्रेस ने कहा कि संसद में वह इस विधेयक का कड़ा विरोध करेगी क्योंकि यह देश के संविधान और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ है.

सिब्बल ने ट्वीट किया है, ‘‘ कैब विधेयक एक ऐसी कैब है जिसका चालक विभाजनकारी है जिसकी नजर राजनीतिक लाभ उठाने के साथ हमारे सामाजिक और संवैधानिक मूल्यों को अस्थिर और नष्ट करने पर है. हाथ मिलाओ देश बचाओ.''

गौरतलब है कि छह दशक पुराने नागरिकता विधेयक में संशोधन करने के लिए सोमवार दोपहर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश होगा. इसके बाद शाम में इस पर बहस और चर्चा होगी. नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध शरणार्थी नहीं माना जाएगा बल्कि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

नागरिकता संशोधन बिल : बीजेपी सांसद रविकिशन ने कहा, भारत सौ करोड़ हिन्दुओं का हिन्दू राष्ट्र

बता दें कि बीजेपी ने CAB को लेकर अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. सोमवार से बुधवार तक के लिए यह व्हिप है. सांसदों से दोनों सदनों में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. केंद्रीय गृह मंत्री लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पेश करेंगे. इस बिल को लेकर लोकसभा में जोरदार बहस होने के आसार हैं.

VIDEO:नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी ने जारी किया व्हिप

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
नागरिकता बिल को लेकर कपिल सिब्बल का निशाना- ये विधेयक एक ऐसी ‘कैब' है जिसका चालक विभाजनकारी है
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com