विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2016

कन्हैया कुमार ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- पत्नी और बच्चों का नाम 'भारत माता की जय' रखूंगा

कन्हैया कुमार ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- पत्नी और बच्चों का नाम 'भारत माता की जय' रखूंगा
कन्हैया कुमार की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने यह बयान देकर एक बार फिर विवाद पैदा कर दिया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों का नाम 'भारत माता की जय' रखेंगे।

देशद्रोह के मामले में सशर्त जमानत पर रिहा किए गए कन्हैया ने शुक्रवार को कहा, "वे कहते हैं कि देश सबकुछ है। आपको 'भारत माता की जय' बोलना पड़ेगा। तो मैंने सोचा कि जब मैं शादी करूंगा तो मैं अपनी पत्नी को सुझाव दूंगा कि वह अपना नाम 'भारत माता की जय' रख ले। मैं अपने बच्चों के नाम भी 'भारत माता की जय' रख दूंगा और अपना नाम भी 'भारत माता की जय' रख लूंगा।"

कन्हैया ने कहा, "तो जब मेरे बच्चे स्कूल जाएंगे और शिक्षक उनसे उनके माता-पिता का नाम पूछेंगे तो जवाब में वे कहेंगे 'भारत माता की जय'। इस तरह उन्हें नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी और उन्हें फीस नहीं भरनी पड़ेगी।' 9 फरवरी को जेएनयू परिसर में आयोजित एक विवादित कार्यक्रम के सिलसिले में कन्हैया पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। इस कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, जेएनयू विवाद, भारत माता की जय, Kanhaiya Kumar, JNU Row, Bharat Mata Ki Jai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com