विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

स्वच्छता अभियान को लेकर काजोल ने पीएम मोदी से मुलाकात की

स्वच्छता अभियान को लेकर काजोल ने पीएम मोदी से मुलाकात की
पीएम मोदी के साथ काजोल।
नई दिल्ली: अभिनेत्री काजोल ने यहां बुधवार को 'हेल्प अ चाइल्ड रीच 5' अभियान के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अभियान के तहत हाथों की स्वच्छता की अच्छी आदत के महत्व का प्रसार किया जा रहा है।

काजोल हिंदुस्तान यूनिलीवर की 'स्वच्छ आदत, स्वच्छ भारत' जैसी तमाम पहलों के जरिए हाथों की सफाई से व्यवहार में आने वाले बदलावों का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस बारे में अधिक चर्चा के लिए उन्होंने मोदी से मुलाकात की और इस बैठक के बारे में बाद में अपने विचार साझा किए।

काजोल ने बताया, "मैंने उन्हें बताया कि किस तरह से हम पिछले चार वर्षों से यह कर रहे हैं। हमारे पास आंकड़े हैं और हम जानते हैं कि इसका असर हो रहा है। यह महज कोई सिद्धांत नहीं है।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काजोल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुलाकात, स्वच्छता अभियान, हेल्प अ चाइल्ड रीच 5, Kajol, PM Narendra Modi, Swachhta Abhiyan, Meet, Help A Child Reach 5
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com