विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2014

शिंदे ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर हत्या मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री से कार्रवाई करने को कहा

शिंदे ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर हत्या मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री से कार्रवाई करने को कहा
मुंबई:

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने महाराष्ट्र सरकार से मुंबई में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या मामले में शामिल दोषियों को पकड़ने और तेजी से कार्रवाई करने को कहा है। महिला के पिता ने इंसाफ मांगते हुए गृहमंत्री से मुलाकात की है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल को एक पत्र में शिंदे ने कहा है कि मुंबई के बाहरी इलाके में मृत पाई गई 23 वर्षीय एस्थर अनुहया के पिता ने उनसे भेंट की और पूरे मामले की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिंदे ने एक पत्र में पाटिल से कहा, मामले में तेजी से कार्रवाई की जाती है और इस जघन्य वारदात में संलिप्त लोगों को पकड़ा जाता है तो मैं अहसानमंद रहूंगा। गृहमंत्री से भेंट के बाद अनुहया के पिता जोनाथन सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अपनी बेटी को तलाशने में जो सदमा उन्होंने झेला है वह और किसी मां बाप को नहीं झेलना पड़े।

जोनाथन सुरेंद्र प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में गृह मंत्री को अवगत कराया। पुलिस ने हमारी कोई मदद नहीं की। उसके लापता होने के बाद हमने अपने ही प्रयासों से उसकी खोज की और आखिरकार दस दिन के बाद उसका शव मिला। जो सदमा मैंने झेला है वह कोई और मां-बाप न झेले। मुंबई की एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती शहर में लोकमान्य तिलक टर्मिनस आने के बाद तब लापता हो गई जब वह 5 जनवरी को आंध्रप्रदेश के मछलीपत्तनम स्थित अपने पैतृक आवास से आई। उसका क्षत-विक्षत, जला हुआ शव 16 जनवरी को मुंबई-ठाणे राजमार्ग के करीब पाया गया। प्रसाद ने कहा, गृहमंत्री ने गंभीरता से हमारी बात सुनी। उन्होंने कहा कि वह हमारी मदद करेंगे। वह महाराष्ट्र सरकार से बात करेंगे। अनुहया मुंबई के लिए 4 फरवरी को विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस में सवार हुई थी। क्रिसमस की छुट्टी के बाद वह मुंबई लौट रही थी, लेकिन वह उपनगर अंधेरी में अपने हॉस्टल नहीं पहुंची।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com