नई दिल्ली:
आपने बाइक और कार से लोगों को तो रेस करते देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी बस को रेस करते देखा है और वह भी बीच सड़क पर. आपको सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगा, लेकिन यह वाकया बिलकुल सही है.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में दो बसों के बीच ऐसी रेस लगी कि उन्हें न तो अपने यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रहा और न ही आने जाने वाली दूसरी गाड़ियों का. रफ्तार के नशे में दोनों ड्राइवर इतने चूर थे कि उस मंजर का वीडियो देख कर ही होश उड़ जाते हैं
वीडियो सामने आने के बाद दोनों ड्राइवरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. दरअसल, ये रेस रास्ते में खड़े यात्रियों को अपनी बस में चढ़ाने के लिए होती है. प्रशासन ने अब चेतावनी दी है कि ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में दो बसों के बीच ऐसी रेस लगी कि उन्हें न तो अपने यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रहा और न ही आने जाने वाली दूसरी गाड़ियों का. रफ्तार के नशे में दोनों ड्राइवर इतने चूर थे कि उस मंजर का वीडियो देख कर ही होश उड़ जाते हैं
वीडियो सामने आने के बाद दोनों ड्राइवरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. दरअसल, ये रेस रास्ते में खड़े यात्रियों को अपनी बस में चढ़ाने के लिए होती है. प्रशासन ने अब चेतावनी दी है कि ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं