विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

जोधपुर में वायुसेना की महिला अधिकारी ने आत्महत्या की

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोलकाता की रहने वाली 29-वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर अनंदिता दास अपने पति के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती थी। उनके पति भी वायुसेना में पायलट हैं।
जोधपुर: भारतीय वायुसेना की एक महिला अधिकारी ने बुधवार सुबह अपने सरकारी आवास में छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोलकाता की रहने वाली 29-वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर अनंदिता दास अपने पति के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती थी।

वह जोधपुर वायुसेना केंद्र में तैनात थी। उनके पति भी वायुसेना में पायलट हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के वह अपने क्वार्टर में छत के पंखे से फांसी पर लटकी पाई गईं। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है।

रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस जांच जारी है और इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायुसेना अधिकारी खुदकुशी, महिला अधिकारी ने खुदकुशी की, जोधपुर, भारतीय वायुसेना, Air Force Officer, IAF, IAF Officer Commits Suicide, Indian Air Force, Jodhpur