विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

JNU परिसर में हिंसा और धरने के लिए 50 हजार जुर्माने वाला नया नियम वापस

विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने नये नियम की निंदा की थी और इन्हें क्रूरतापूर्ण बताया. जेएनयू छात्र संघ ने नये नियमों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को सभी छात्र संगठनों की बैठक बुलाई थी.

JNU परिसर में हिंसा और धरने के लिए 50 हजार जुर्माने वाला नया नियम वापस
जेएनयू प्रशासन ने धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिंसा करने पर 30 हजार रुपये के जुर्माना का था प्रावधान.
आपत्तिजनक शब्दों पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना.
छात्रों ने नए नियमों को 'काला नियम' दिया था करार.
नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने परिसर में शारीरिक हिंसा, गाली-गलौज और धरना देने पर छात्रों पर 50000 रुपये का जुर्माना लगाने वाले नियमों को वापस ले लिया है. विश्वविद्यालय की कुलपति ने गुरुवार को यह जानकारी दी.‘जेएनयू के छात्रों के अनुशासन और उचित आचरण के नियम' शीर्षक वाले 10 पन्नों के दस्तावेज में प्रदर्शन और जालसाजी जैसे विभिन्न कृत्यों के लिए दंड का प्रावधान है. इसमें प्रॉक्टर स्तर की जांच की प्रक्रिया और बयान दर्ज करने का भी प्रावधान है. इसमें 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक जुर्माने या विश्वविद्यालय से निष्कासित करने और प्रवेश निरस्त करने का भी प्रावधान है.

जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मुझे इस तरह के सर्कुलर की जानकारी नहीं थी. मैं किसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की वजह से हुबली में हूं. मुख्य प्रॉक्टर ने दस्तावेज जारी करने से पहले मुझसे सलाह नहीं ली. मुझे नहीं पता था कि इस तरह का दस्तावेज तैयार किया जा रहा है. मुझे अखबारों से इसके बारे में पता चला. इसलिए, मैंने इसे वापस ले लिया है.''

विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने नये नियम की निंदा की थी और इन्हें क्रूरतापूर्ण बताया. जेएनयू छात्र संघ ने नये नियमों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को सभी छात्र संगठनों की बैठक बुलाई थी.

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग विवाद को लेकर DU फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में कई छात्र हिरासत में

JNU Recruitment 2023: जेएनयू में 388 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, योग्यता सहित अन्य डिटेल जानें  

जेएनयू के नए नियम : धरना करने पर 20,000 रुपये जुर्माना, हिंसा करने पर दाखिला रद्द

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com