झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 712 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 51 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 712 पर पहुंच गयी. कल देर शाम तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 661 बतायी गयी थी. आज 51 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 712 हो गयी. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 712 संक्रमितों में से 499 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं.
राज्य में 712 संक्रमितों में से अब तक 296 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 411 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले चैबीस घंटे में सरकारी प्रयोगशालाओं में कुल 1567 नमूनों की जांच हुई जिनमें 48 लोग संक्रमित पाये गये जबकि निजी प्रयोगशालाओं में 90 नमूनों की जांच में तीन व्यक्ति संक्रमित पाये गये.
VIDEO:चार्टर्ड फ्लाइट से प्रवासी मजदूर भेजे गए घर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं