विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2014

राज्यसभा चुनाव : बिहार में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग, दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी जीते

राज्यसभा चुनाव : बिहार में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग, दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी जीते
फाइल फोटो
पटना:

बिहार में राज्यसभा चुनाव के दौरान जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है। बताया जा रहा है कि 18 से अधिक विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसके अलावा जेडीयू और कांग्रेस के खेमे से भी क्रॉस वोटिंग की ख़बर है। चुनाव में दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी विजयी हुए है। गुलाम रसूल और पवन वर्मा की जीत हुई है। एक उम्मीदवार को 123 और दूसरे को 122 वोट मिले हैं।

बताया जा रहा है कि इस क्रॉस वोटिंग में जेडीयू के 15 विधायक और दो-दो कांग्रेस और आरजेडी के विधायक शामिल है।
 

उल्लेखनीय है कि भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार की हार हुई है। अनिल शर्मा और साबिर अली इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में खड़े थे। कहा जा रहा है कि वोटिंग के दौरान भाजपा और जेडीयू विधायकों में काफी बहस भी हुई।

गौरतलब है कि जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

बता दें कि चुनाव पूर्व ही नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से समर्थन मांगा था और लालू यादव ने खुले तौर पर जेडीयू के प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार राज्यसभा चुनाव, साबिर अली, अनिल शर्मा, आरजेडी जेडीयू, गुलाम रसूल, पवन वर्मा, Bihar Rajha Sabha Election, Sabir Ali, Anil Sharma, JDU RJD, Gulam Rasool, Pawan Varma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com