विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2014

बिहार : विशेष दर्जे की मांग को लेकर जेडीयू ने चलाया 'थाली पीटो' अभियान

पटना:

सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जहां बीजेपी ने शुक्रवार को रेल रोको आंदोलन किया, वहीं जेडीयू ने इसी मांग को लेकर शुक्रवार रात मशाल जुलूस निकाला और शनिवार शाम उसने थाली पीटो अभियान चलाया।

पार्टी का कहना है कि वह इस अभियान के जरिये अपनी आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहती है। वहीं 2 मार्च यानी रविवार को पार्टी ने बिहार बंद बुलाया है। जेडीयू ने लोगों से बंद के दिन कोई भी काम न करने की अपील की है। पार्टी ने अन्य दलों से भी बंद में सहयोग करने की अपील की है।

इससे पहले जेडीयू के बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रदेशवासियों से दिल्ली तक बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की आवाज पहुंचाने के लिए शनिवार शाम सात बजे घर से बाहर निकालकर थाली बजाने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर पूरा प्रदेश एकजुट है।

उन्होंने बताया कि रविवार को इस मांग को लेकर बिहार बंद रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने सत्याग्रह करेंगे और वहीं बैठेंगे। बच्चे सुबह विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी निकालेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 5 मार्च से नीतीश 'संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेंगे, वह पहले चरण में 8 मार्च तक विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन औसतन तीन सभाएं करेंगे।

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार को विशेष दर्जा, जेडीयू, नीतीश कुमार, बिहार बंद, थाली पीटो अभियान, Bihar Special Status, JDU, Bihar Bandh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com