 
                                            2011 में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जयललिता से मिली थीं (PTI फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                चेन्नई: 
                                        अन्नाद्रमुक के एक विधायक ने मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा में कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमाक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन वर्ष 2011 में उनकी पार्टी की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जयललिता से मिलीं तब वह उनसे प्रेरित हुईं.
कूनूर के विधायक ए रामू ने सदन में अपने पहले भाषण में कहा कि हिलेरी अम्मा के व्यक्तित्व की ताकत समझीं और वह उनकी कर्मशक्ति एवं दृढ़ संकल्प से प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि हिलेरी जयललिता से भेंट के बाद बहुत खुश होकर अपने देश लौंटी.
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के इतिहास में यदि वह आज राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, जो स्वर्णाक्षरों में है, यह सम्मानीय अम्मा की वजह से हैं.’’
वर्ष 2011 में 20 जुलाई को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जयललिता से मिली थीं. यहां राज्य सचिवालय में करीब घंटे भर की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने श्रीलंका के तमिल मुद्दे समेत कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया था. बाद में उन्होंने जयललिता को अमेरिका आने का न्योता दिया था. जयललिता ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने पर हिलेरी को शुभकामनाएं दी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                कूनूर के विधायक ए रामू ने सदन में अपने पहले भाषण में कहा कि हिलेरी अम्मा के व्यक्तित्व की ताकत समझीं और वह उनकी कर्मशक्ति एवं दृढ़ संकल्प से प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि हिलेरी जयललिता से भेंट के बाद बहुत खुश होकर अपने देश लौंटी.
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के इतिहास में यदि वह आज राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, जो स्वर्णाक्षरों में है, यह सम्मानीय अम्मा की वजह से हैं.’’
वर्ष 2011 में 20 जुलाई को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जयललिता से मिली थीं. यहां राज्य सचिवालय में करीब घंटे भर की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने श्रीलंका के तमिल मुद्दे समेत कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया था. बाद में उन्होंने जयललिता को अमेरिका आने का न्योता दिया था. जयललिता ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने पर हिलेरी को शुभकामनाएं दी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अन्नाद्रमुक विधायक ए रामू, कूनूर के विधायक, जयललिता, हिलेरी क्लिंटन, राष्ट्रपति पद की पहली महिला उम्मीदवार, AIADMK MLA A Ramu, Coonoor MLA, Jayalalithaa, Hillary Clinton, First Female Presidential Nominee
                            
                        