आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जेल में बंद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई 7 अक्टूबर तक के लिए टल गई है।
दरसअल, कर्नाटक हाईकोर्ट की स्पेशल वेकेशन बेंच जयललिता की जमानत की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी, हालांकि पहले इस मामले को सोमवार तक के लिए टाल दिया गया था, लेकिन हाईकोर्ट ने मुख्य न्यायधीश के निर्देश के बाद आज सुनवाई करने का फैसला किया गया था, लेकिन सुनवाई आज भी टल गई। यानी जयललिता को अभी जेल में ही रहना होगा।
जयललिता की ओर से लगाई गई चार अर्जियों में जमानत, सजा से राहत और जयललिता के सहयोगियों के लिए भी राहत की अपील की गई है। जाने-माने वकील राम जेठमलानी जयललिता की पैरवी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भ्रष्ट्राचार के मामले में शनिवार को एक स्पेशल कोर्ट ने जयललिता को दोषी करार दिया और चार साल कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं