विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

जयललिता पूरी तरह ठीक हैं, जल्द ही घर लौटेंगी : अन्नाद्रमुक

जयललिता पूरी तरह ठीक हैं, जल्द ही घर लौटेंगी : अन्नाद्रमुक
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई: जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक ने जानकारी दी है कि अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ‘पूरी तरह ठीक’हैं और जल्द घर लौटेंगी. अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा 'अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है और वह घर लौटेंगी.’ उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली जयललिता डॉक्टरों की सलाह ले रही हैं और ‘आराम कर रही हैं.’

सरस्वती ने आगे कहा कि ‘वह पूरी तरह ठीक हैं और जल्द घर आएंगी. उनके स्वास्थ्य को लेकर ईश्वर उनके साथ है.’ जयललिता सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के संदर्भ में और यह संकेत देते हुए कि अन्य कई योजनाओं की घोषणा किए जाने की भी संभावना है, सरस्वती ने कहा कि लोगों के लिए कई लाभ इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इस बीच पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री और बीजेपी नेता एचवी हांडे ने भी जयललिता के घर लौटने को लेकर विश्वास जताया. हांडे अपोलो अस्पताल भी गए थे और वहां उन्होंने डॉक्टरों और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थम्बीदुरैई से मुलाकात भी की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें बताया गया है कि डॉक्टरों ने जयललिता की देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अन्नाद्रमुक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके  हांडे ने कहा था कि 'मुझे यकीन है कि वह हफ्ते - दस दिन में घर लौट आएंगी.' वहीं जयललिता के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता अभी भी मंदिर, मस्जिद और चर्च में उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयललिता, अन्नाद्रमुक, तमिलनाडु, अम्मा, Jayalalithaa, AIADMK, Amma, Tamilnadu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com