विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 'युद्ध अपराधी' बताने वाली नेहरू की चिट्ठी 'फर्जी' : AAP

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 'युद्ध अपराधी' बताने वाली नेहरू की चिट्ठी 'फर्जी' : AAP
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 100 फाइलें की गईं सार्वजनिक
वाराणसी: आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को कथित तौर पर 'युद्ध अपराधी' बताने वाला जवाहर लाल नेहरू का तथाकथित पत्र 'फर्जी' है।

एक संवाददाता सम्मेलन में आप नेताओं आशुतोष और संजय सिंह ने नेहरू के तथाकथित पत्र को फर्जी करार दिया। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने भी उस पत्र को जाली बताया था।

आप नेताओं ने कहा कि चुपचाप जो पत्र इंटरनेट पर डाला गया वह एक साजिश है, जिसमें कुछ लोग एक नेता को दूसरे की तुलना में बड़ा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी सरदार पटेल को अन्य नेताओं की तुलना में बड़ा दिखाने का प्रयास किया गया था।

आप नेताओं ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम से जिन लोगों का कोई संबंध नहीं है, वह लोग नेहरू और गांधी को छोटा बताने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से संबंधित गोपनीय फाइलों को अलग-अलग हिस्सों में सार्वजनिक करने के लिए एनडीए सरकार की आलोचना भी की और कहा कि सभी गोपनीय फाइलों को एक साथ सार्वजनिक करना चाहिए।

दोनों नेताओं ने दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती की 'चुप्पी' पर भी सवाल उठाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, युद्ध अपराधी, जवाहर लाल नेहरू, आशुतोष, आप, Jawaharlal Nehru, Letter, Netaji Subhash Chandra Bose, War Criminal, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com