
Rakesh Tikait Controversy: राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को मुजफ्फरनगर में पंचायत बुलाई गई है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जाटों की खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने कहा मान सम्मान की लड़ाई है, हम अनुशासित हैं वरना इस घटना पर धरती लाल हो जाती. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि राकेश टिकैत पर हमले और पगड़ी उछालने के मामले को लेकर शनिवार को मुजफ्फरनगर में जाटों की महापंचायत है.
मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला, भीड़ ने उछाली पगड़ी. वापस जाओ के नारे लगे#rakeshtikait #farmers pic.twitter.com/W1MiJ3kvLZ
— NDTV India (@ndtvindia) May 2, 2025
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक जन आक्रोश रैली निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इसी रैली के दौरान BKU नेता राकेश टिकैत को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.
इस दौरान टिकैत के सामने धक्का मुक्की के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इस दौरान किसी ने राकेश टिकैत के सिर पर झंडा मार दिया और उनके सिर की पगड़ी वहीं गिर गई. यह रैली मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित थी.
अखिलेश यादव ने जताया विरोध
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि "भाजपा ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है. चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है. इससे ग़ाज़ीपुर बार्डर से ग़ाज़ीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है. कोई और भले लाठी का वार और तिरस्कार भूल जाए, सच्चा किसान कभी नहीं भूलेगा."
भाजपा ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है। परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है। इससे ग़ाज़ीपुर बार्डर से ग़ाज़ीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है। कोई और भले… pic.twitter.com/0rNDHzm5Hf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2025
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला, भीड़ ने उछाली पगड़ी; वापस जाओ के नारे लगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं