जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने का लक्ष्य रखते हुए आज नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान यूक्रेन पर एक एकीकृत दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने पर चर्चा करेंगे. दो दिनों पर नई दिल्ली पहुंच रहे जापानी प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस दौरे के दौरान जापान के प्रधानमंत्री अगले पांच साल के लिए भारत में 42 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेता यूक्रेन के हालात पर भी चर्चा करेंगे. जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा पहले ऐसे राष्ट्राध्यक्ष हैं, जो 2022 में भारत दौरे पर आए हैं.
प्रधान मंत्री किशिदा का लक्ष्य भारत के साथ सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करना भी होगा. जापान के निक्केई अखबार ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उनके अगले पांच वर्षों में भारत में 5 ट्रिलियन येन (42 अरब डॉलर) के निवेश की योजना की घोषणा करने की उम्मीद है. इसके अलावा पबल्कि-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत जापानी कंपनियों के भारत में विस्तार का भी ऐलान हो सकता है.
पूर्व जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने 2014 में भारत की यात्रा के दौरान 5 वर्षों में निवेश और वित्तपोषण में 3.5 ट्रिलियन येन की घोषणा की थी. जापान भारत के शहरी बुनियादी ढांचे के विकास और अपनी बुलेट ट्रेन प्रौद्योगिकी के आधार पर एक उच्च गति रेलवे का समर्थन करता रहा है. दोनों नेता 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में शामिल होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं