विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

जापान मंदी से बाहर, 0.6 फीसदी विकास दर

टोक्यो:

जापान की अर्थव्यवस्था मंदी से बाहर निकल आई है, और अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 0.6 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर्ज की है। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली।

पूरे वर्ष के लिए जापान की विकास दर 2.2 फीसदी रही। इससे पहले लगातार दो तिमाही में आर्थिक विकास दर नकारात्मक रही थी, जिसके कारण जापान तकनीकी रूप से मंदी का शिकार हो गया था। विश्लेषकों को भी चौथी तिमाही में तेजी का अनुमान था।

जापान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। निजी खपत जापान की अर्थव्यवस्था में 60 फीसदी योगदान करती है। एक अप्रैल 2014 को मूल्यवर्धित कर (वैट) को पांच फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी किए जाने के बाद लगातार दो तिमाहियों में निजी खपत में गिरावट देखी जा रही थी। तीसरी तिमाही की तुलना में इसमें चौथी तिमाही में 0.3 फीसदी वृद्धि रही।

तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में निर्यात 2.7 फीसदी बढ़ा और कंपनियों का निवेश 0.1 फीसदी बढ़ा। इस दौरान सरकारी निवेश 0.6 फीसदी बढ़ा। आर्थिक विकास दर के ताजा सकारात्मक आंकड़े से इस बात की पुष्टि हो गई है कि बिक्री कर को दूसरी बार नहीं बढ़ाने का प्रधानमंत्री शिंजो अबे का फैसला सही था।

आंकड़े जारी होने के बाद जापानी शेयर बाजार का निक्केई सूचकांक जुलाई 2007 के बाद पहली बार 18,000 की सीमा पार कर गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com