विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

जानें जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कई बार चकमा दे चुका अबु दुजाना कौन हैं?

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के हकरीपोरा गांव में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं. मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर का कमांडर अबु दुजाना शामिल है.

जानें जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कई बार चकमा दे चुका अबु दुजाना कौन हैं?
अबु दुजाना हुआ ढेर...
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के हकरीपोरा गांव में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं. मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर का कमांडर अबु दुजाना शामिल है. दुजाना घाटी में कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है. दोनों आतंकी एक घर में छिपे हुए थे, जिसे विस्फोट कर सुरक्षाबलों ने उड़ा दिया. तड़के 4:30 बजे आतंकियों के छिपे होने की ख़बर के बाद सीआरपीएफ़, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से यहां कासो यानी corden And Search Operation चलाया था. इसके तहत संदेह के घेरे में आए गांव में घर-घर की तलाशी ली जाती है. पिछले कुछ महीने में सुरक्षाबलों ने उसे मारने के लिए कई ऑपरेशन चलाए. इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने उसे घेरा था, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया. मई महीने में भी वह हकरीपोरा गांव में सुरक्षाबलों को चकमा देकर वह फरार हो गया था.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया

कौन था अबु दुजाना?
  • कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर
  • सेना की हिट लिस्ट में था अबु दुजाना
  • पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला
  • 2015 में उधमपुर हमले में शामिल था
  • 2016 के पंपोर हमले का मास्टरमाइंड
  • 6 बार सुरक्षा बलों को चकमा दे चुका था
  • दुजाना के सिर पर लाखों का इनाम था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com