
प्रतीकात्मक तस्वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CRPF ने 2,000 आधुनिक कवच की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं.
कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों में जवानों के घायल होने के बाद उठाया कदम.
ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल से होने वाले हमलों से भी बच पाएंगे जवान.
कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान सीआरपीएफ जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि शरीर पर पहने जाने वाले आधुनिक कवच की विशेषताओं में पथराव, चाकू या तेजाब हमले से बचाव शामिल हैं. साथ ही ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल से होने वाले हमलों से भी जवानों को बचाया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में हुई हालिया हिंसक प्रदर्शनों के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को यह कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ा है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में फैली हिंसा में 2000 से अधिक जवान घायल हो गए. जल्द ही खरीदे जाने वाले पूरी शरीर की रक्षा करने वाले कवच की मदद से संभावना है कि प्रदर्शनकारियों से मिलने वाली चुनौती से निपटने में सुरक्षा बलों को आसानी होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं