जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने कुछ पर्यटकों को निशाना बनाया, इस हमले में एक पर्यटक की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है.
LIVE UPDATE:
गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah departs from his residence as he leaves for Srinagar in the wake of #PahalgamTerrorAttack https://t.co/2PAybc6FQs pic.twitter.com/VvmD9g1gOs
— ANI (@ANI) April 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की निंदा की है.
I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
Those behind this heinous act will be brought…
घटनास्थल से वीडियो आया सामने
पहलगाम से आए एक वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर महिलाए रो रही हैं. उनमें से एक महिला कह रही हैं कि हम भेलपुरी खा रहे थे, तभी एक महिला के पति को गोली मार दी. वहीं एक अन्य महिला दुकानदारों से मदद मांग रही है कि मेरे पति को बचा लो, उसे गोली लगी है. वीडियो में कई घायल जमीन पर पड़े दिख रहे हैं.
घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम, अनंतनाग में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उपराज्यपाल ने आतंकी हमले पर डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है.
Deeply anguished by the news of terrorist attack in Pahalgam (Jammu & Kashmir). This dastardly attack on innocent civilians is an act of cowardice and highly reprehensible. My thoughts and prayers are with the innocent victims and their families.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 22, 2025
I'm shocked beyond belief. This attack on our visitors is an abomination. The perpetrators of this attack are animals, inhuman & worthy of contempt. No words of condemnation are enough. I send my sympathies to the families of the deceased. I've spoken to my colleague @sakinaitoo…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 22, 2025
आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2025
मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आतंक के खिलाफ पूरा देश…
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कन्नड़ लोगों पर हमले को लेकर बुलाई बैठक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों के साथ बैठक की है और कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कन्नड़ लोगों पर हमले की खबर पर जानकारी हासिल की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जानकारी हासिल कर उन्हें तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है. पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं. दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर को अगला कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
पहलगाम हमले में घायलों की सूची
1. विनो भट निवासी गुजरात
2. माणिक पाटिल
3. रिनो पांडे
3. एस. बालाचंद्रू निवासी महाराष्ट्र
4. डॉ परमेश्वर
5. अभिजवन राव निवासी कर्नाटक
6. अभिजावम राव निवासी कर्नाटक
7. संतरू निवासी तमिलनाडु
8. सहशी कुमारी निवासी उड़ीसा
कर्नाटक के निवासी मंजूनाथ की आतंकी हमले में मौत!
कर्नाटक के शिवमोगा निवासी मंजूनाथ के बारे में कहा जा रहा है कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हैं. हालांकि आधिकारिक सूची की इंतजार है. मंजूनाथ, शिवमोग्गा के विजयनगर तृतीय क्रॉस के निवासी थे. वो रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हुए थे. मंजूनाथ का परिवार चार दिन पहले ही कश्मीर की यात्रा पर गया था. उनकी पत्नी पल्लवी MAMCOS में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत में सभी उचित कदम उठाने को कहा है. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है. अमित शाह थोड़ी ही देर में श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं.
Anguished by the terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. My thoughts are with the family members of the deceased. Those involved in this dastardly act of terror will not be spared, and we will come down heavily on the perpetrators with the harshest consequences.…
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2025
कश्मीर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई. इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह सचिव और आईबी प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जम्मू कश्मीर से उपराज्यपाल, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजी, सेना के अधिकारी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.
घायल पर्यटकों को पहलगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें गैर कश्मीरी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
#WATCH | Firing incident reported in Jammu & Kashmir's Pahalgam; Security Forces mobilised
— ANI (@ANI) April 22, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/25cNRRk0a8
एक महिला ने बताया, "मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं."
महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Details awaited. pic.twitter.com/Ev9HXFjZZ7
इधर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम में बायसरन घाटी पहुंचे.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Details awaited. pic.twitter.com/jlDZ1oubnB
पहलगाम दक्षिण कश्मीर का खूबसूरत इलाका है. यहां देशभर से पर्यटक आते हैं. फिलहाल पर्यटकों की आवाजाही पर अस्थायी रोक है. घटना के बाद से पर्यटकों में अफरातफरी और डर का माहौल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं