पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. एक जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया और उसके बाद मोर्टार दागे. उन्होंने बताया कि गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Nowshera Sector of District Rajouri around 9 pm today. Indian Army retaliating pic.twitter.com/cVu4ChfqlN
— ANI (@ANI) July 5, 2019
केन्द्रीय मंत्री गडकरी के निर्वाचन को मिली चुनौती, इस नेता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में गोलीबारी या मोर्टार दागे हो. इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान यह नापाक हरकत कर चुका है. लेकिन हर बार भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद उसे अपने कदम पीछे खींचने पड़े हैं. शुक्रवार रात भी ऐसा ही देखने को मिला. भारत की तरफ से मिली जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के हौसले पस्त होते हुए दिखाई दिए.
Video:भारत को तोड़ने की बात करने वालों को मिलेगा जवाब - अमित शाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं