विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

जैसलमेर : पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

जैसलमेर : पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
प्रतीकात्मक चित्र
जैसलमेर: जैसलमेर में गत अप्रैल में ट्रॉलर चालक और खलासी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया कि पिछले पांच माह से पुलिस दल इस गिरोह में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत था। शनिवार को लुटेरों के गिरोह में शमिल सहिदुल्ला एवं रतनाराम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

उन्होंने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से जिले में सक्रिय था और इनकी गिरफ्तारी से ट्रॉलर लूट के साथ अन्य संगीन वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। यह मामला 3 अप्रैल 2015 का है। इन लुटेरों ने ट्रॉलर के चालक और खलासी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैसलमेर, क्राइम, क्राइम न्यूज, Jaisalmer, Crime, Crime News, Robbery