आय से ज्यादा संपत्ति मामले में घिरे वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी की पांच दिन की हिरासत आज शाम को खत्म हो रही है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        आय से ज्यादा संपत्ति मामले में घिरे वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी की पांच दिन की हिरासत आज शाम को खत्म हो रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई जगनमोहन के जवाबों से संतुष्ट नहीं है इसलिए वह जगन की कस्टडी बढ़ाने के लिए अपील करेगी। इस बीच सीबीआई ने आंध्र प्रदेश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री पुन्नाला लक्ष्मया से पूछताछ की है। पुन्नाला जगनमोहन के पिता के मंत्रिमंडल में सिंचाई मंत्री थे।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से छह मंत्रियों को भेजे गए शो कॉज नोटिस की सूची में पुन्नाला लक्ष्मया का भी नाम शामिल है। इन मंत्रियों पर पद पर रहते हुए जगनमोहन को फायदा पहुंचाने का आरोप है।
                                                                        
                                    
                                सुप्रीम कोर्ट की तरफ से छह मंत्रियों को भेजे गए शो कॉज नोटिस की सूची में पुन्नाला लक्ष्मया का भी नाम शामिल है। इन मंत्रियों पर पद पर रहते हुए जगनमोहन को फायदा पहुंचाने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Jagan Mohan Reddy, Jagan Reddy CBI, Jagan Reddy Custody, जगनमोहन रेड्डी, जगन मोहन पर सीबीआई, हिरासत में जगन
                            
                        