भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के महानिदेशक एस एस देसवाल ने सोमवार को कहा कि ITBP चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर कठोर परिस्थितियों में रहने के लिए अपने अधिकारियों और जवानों को तंदुरुस्त रखने के लिहाज से कई कदम उठाता है. यह क्षेत्र काफी अधिक सर्दी और ऑक्सीजन के कम स्तर जैसे अनेक पहलुओं के लिहाज से काफी जटिल है.
देसवाल ने कहा कि लद्दाख के जिस क्षेत्र में पिछले कुछ महीने से भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध की स्थिति है, वह पूरी तरह सुरक्षित है और जवानों का मनोबल ऊंचा है. आईटीबीपी प्रमुख देसवाल थार रेगिस्तान में तीन दिन लंबी 200 किलोमीटर की ‘Fit India' वॉकाथन को खत्म करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : लद्दाख के छोटे बच्चे ने आईटीबीपी के जवानों को किया सैल्यूट तो जवानों ने दिया ये रिएक्शन, अब वायरल हो रहा Video...
वॉकाथन की शुरुआत 31 अक्टूबर को हुई थी और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने जिले के नाथूवाला गांव से उसे हरी झंडी दिखाई थी. देसवाल ने कहा, ‘हमें चीन के साथ लगी हमारी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करने वाले बलों को फिट रखना जरूरी है. यह दुनिया का सबसे कठिन सीमाक्षेत्र है और 10,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर है.'
आईटीबीपी प्रमुख ने कहा, ‘हम अपने जवानों के प्रशिक्षण को उन्नत बनाते रहते हैं ताकि वे प्रभावी तरीके से अपना काम कर सकें.'
Video: आईटीबीपी जवानों को बच्चे ने किया सैल्यूट, वीडियो हुआ वायरल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं