विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2014

जेनेवा घोषणा को स्वीकार करे ईरान : अमेरिका

जेनेवा घोषणा को स्वीकार करे ईरान : अमेरिका
वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि सीरिया पर जनवरी में आयोजित होने वाले शांति सम्मेलन में शामिल होने से संबंधित 2012 के जेनेवा घोषणा को ईरान को स्वीकार करना चाहिए।

जेनेवा की घोषणा में सीरिया में संघर्ष की समाप्ति की बात कही गई थी। सीरिया में विद्रोही, राष्ट्रपति बशर अल-असद को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ईरान, सीरिया का प्रमुख सहयोगी है।

ईरान ने कहा है कि यदि उसे जेनेवा2 वार्ता में आमंत्रित किया गया तो वह एक रचनात्मक भूमिका निभाएगा। बैठक का आयोजन 22 जनवरी से होना है। इसका उद्देश्य सीरिया के संघर्ष को खत्म करना है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने सोमवार को कहा कि जेनेवा2 का उद्देश्य जेनेवा घोषणा पर आगे बढ़ना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ईरान, जेनेवा समझौता, जेनेवा घोषणा, सीरीया में सम्मेलन, Ameri, America, Geneva Declaration
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com