विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

आखिर किस वजह से एक IPS अधिकारी को अपनी ही पूर्व पत्नी के घर के बाहर देना पड़ा धरना

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के धरने से विवाद खड़ा हो गया. आम लोग और मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए.

आखिर किस वजह से एक IPS अधिकारी को अपनी ही पूर्व पत्नी के घर के बाहर देना पड़ा धरना
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में तलाकशुदा एक IPS दंपत्ति का विवाद तब खुलकर सामने आया गया जब एक SP अपने बच्चों से मिलने की जिद को लेकर पूर्व पत्नी के निवास पर धरने पर बैठ गये. इसके बाद पूर्व पत्नी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस बुला ली. कलबुर्गी अंदरूनी सुरक्षा संभाग में पुलिस अधीक्षक अरूण रंगराजन शनिवार की देर शाम सादे कपड़े में वसंत नगर में अपनी तलाकशुदा पत्नी के घर पहुंच गये और उन पर बच्चों से नहीं मिलने देने का आरोप लगाते हुए वहां धरने पर बैठ गए. 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मां को चाकू से गोदकर मार डाला, फिर दोस्तों संग छुट्टी मनाने निकला अंडमान और...

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के इस धरने से विवाद खड़ा हो गया. आम लोग और मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए. रंगराजन की पूर्व पत्नी और उप महाकमांडेंट (होमगार्ड) इलक्किया करूणागरन ने यह शिकायत करते हुए पुलिस बुला ली कि वह उनसे झगड़ा कर रहे हैं. पुलिस दुविधा में फंस गयी कि कैसे इस मामले को निपटाया जाए क्योंकि रंगराजन एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। पुलिस ने उनसे वहां से चले जाने का अनुरोध किया. इस पर रंगराजन ने सवाल किया, "क्या मैं यहां हंगामा कर रहा हूं? मैं बस यहां बैठा हूं."

जमीन से 50 फीट ऊपर था विमान, पायलट को नहीं दिखा रन-वे और फिर...

मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए रंगराजन ने कहा, "आप यहां कुछ समय से हैं. क्या आपने मुझे उनसे झगड़ते देखा है? लेकिन उन्होंने यह कहते हुए पुलिस बुला ली कि मैं उनसे झगड़ रहा हूं." उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि वह किस नियम के तहत उनसे वहां से चले जाने को कह रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने तो कोई हंगामा किया नहीं है. उन्होंने कहा, "हमारा प्रेम विवाह हुआ था. हम नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में तैनात थे जहां हमारी शादी हुई, लेकिन सालभर में मतभेद सामने आने लगे. बाद में उनके कहने पर हमने कर्नाटक कैडर का चुनाव किया. लेकिन यहां आने के बाद हमारा तलाक हो गया."पुलिस के अनुसार बाद में रंगराजन को अपने दो बच्चों से मिलने दिया गया जिसके बाद वह वहां से चले गए. 

Video:CCTV फुटेज में आग लगाते दिखे वकील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: