विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2013

शिक्षा, अनुसंधान में अत्यधिक निवेश की जरूरत : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

शिक्षा, अनुसंधान में अत्यधिक निवेश की जरूरत : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि देश को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में अत्यधिक निवेश की जरूरत है ताकि दुनिया में आधुनिक अर्थव्यवस्था के तौर पर सही जगह हासिल की जा सके।

देश के 25 प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एनडीटीवी के पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को आधुनिक अर्थव्यवस्था के तौर पर देशों के समूह में सही जगह प्राप्त करना चाहिए।

एनडीटीवी के 25 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में प्रणब ने कहा, 'लेकिन अगर हम यह हासिल करना चाहते हैं तो हमें उसी समय इस तथ्य को भी पहचानना चाहिए कि शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में आगे बढ़े बिना हम उसे हासिल नहीं कर सकते।'

राष्ट्रपति ने इस मौके पर नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और वी रामा कृष्णन, अमिताभ बच्चन, शाहरख खान, रजनीकांत, वहीदा रहमान (सभी सिनेमा), सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, लियेंडर पेस (खेल), जुबिन मेहता, एआर रहमान और हरि प्रसाद चौरसिया (संगीत), भारत रत्न पुरस्कार विजेता सीएनआर राव, प्रसिद्ध वकील फली नरीमन, सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट और अनीश कपूर (कला) समेत 25 प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि इन सभी में एक बात समान है कि ये सभी परिश्रम, ईमानदारी और काम के लिए प्रतिबद्धता में भरोसा करते हैं।'

प्रणब ने कहा, 'हम इन 25 महान भारतीयों के जबरदस्त प्रदर्शन से यह सीख ले सकते हैं कि हम शीर्ष पर पहुंचने के लिहाज से सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं अपना सकते।' राष्ट्रपति ने कहा, '1930 के दशक के आखिर में सी वी रमन को नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद भारतीय विश्वविद्यालय में काम कर रहे किसी भारतीय विद्वान, किसी भारतीय अनुसंधानकर्ता को नोबेल पुरस्कार नहीं मिला। क्यों?'

उन्होंने कहा, 'प्रतिभाशाली शिक्षकों, विद्यार्थियों की कमी नहीं है लेकिन हम उनके तालमेल में विफल हैं। हम अमर्त्य सेन, वेंकटराम कृष्णन, हरगोविंद खुराना और अन्य ऐसे कई व्यक्तित्व देने वाले माहौल को प्राथमिकता देने में विफल हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com