फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
Emergency Landing in Srinagar: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. मिली जानकारी के अनुसार जिस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, उसमें 227 यात्री सवार थे. बताया गया कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. खराब मौसम और ओलावृष्टि के बीच पायलट ने कंट्रोल रूम को आपातकालीन स्थिति की सूचना दी.
जिसके बाद फ्लाइट को शाम 6.30 बजे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. सभी एयरक्रू और यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन द्वारा फ्लाइट को AOG घोषित किया गया है. इसमें विमान का आगे का हिस्सा टूट गया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
— NDTV India (@ndtvindia) May 21, 2025
श्रीनगर में खराब मौसम के चलते इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित#IndigoFlight | #EmergencyLanding | #ViralVideo pic.twitter.com/Tcg44GeDcG
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो ने प्रेस बयान जारी किया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा.

श्रीनगर में इमरजेंसी लैंड हुई फ्लाइट का अगला हिस्सा (नोज) क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी तस्वीरें सामने आई है. इस तस्वीर से ही यह साफ समझ आ रहा है कि फ्लाइड के साथ क्या गुजरी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं