विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

महिलाओं को आगे लाने में नौसेना ने बाजी मारी

महिलाओं को आगे लाने में नौसेना ने बाजी मारी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री के सुझाव पर गणतंत्र दिवस पर निकाले जाने वाली झांकी में इस बार फिर तीनों सेनाओं में नौसेना बाजी मारती नजर आ रही है। राजपथ पर नौसेना की झांकी की थीम होगी 'नारी शक्ति'। महादेई बोट पर पिछले साल नौसेना की महिलाओं ने गोवा से केपटाउन और फिर केपटाउन से रियो डि जेनेरो तक की यात्रा की थी। इसी को नौसेना ने अपनी झांकी का विषय बनाया है, जबकि थलसेना ने माउंट एवरेस्ट पर महिलाओं के पर्वतारोहण अभियान को और वायुसेना ने वर्ष 1965 की लड़ाई पर अपनी झांकियों को केंद्रित किया है।

नौसेना के वाइस एडमिरल हरीश चंद्र बिष्ट कहते है कि जब प्रधानमंत्री का सुझाव आया तो हमने इसे चुनौती के तौर पर लिया और फिर नतीजा आपके सामने है। इस बार तीनों सेनाओं की ओर महिलाओं की टुकड़ी भी परेड में पहली बार हिस्सा लेंगी। नौसेना की 148-सदस्यीय महिला टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली लेफ्टिनेंट पी जयकुमार कहती हैं, जब हम राजपथ पर परेड करते हैं तो नौसेना के ड्रम की जोशीली धुनों से सिर गर्व से और ऊंचा हो जाता है। कुमार कहती हैं, मौका मिलेगा तो वह जंगी जहाज पर जाने से नहीं हिचकेंगी।

पिछले साल जब अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी तो केवल नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन धवन ही झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए थे, और थलसेना और वायुसेना प्रमुख ने केवल स्वच्छता की शपथ दिलाकर कर्तव्य की इतिश्री कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय नौसेना, गणतंत्र दिवस परेड, नौसेना की झांकी, थलसेना की झांकी, वायुसेना की झांकी, Indian Navy, Republic Day Parade, Indian Army, Indian Air Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com