नई दिल्ली:
श्रीलंका में आई भयंकर बाढ़ से कई लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग लापता हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए श्रीलंका की मदद के लिए भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस क्रिच वहां पहुंच चुका है. ये अपने साथ गोताखोर, डॉक्टर और जेमनी बोट लेकर गया है. इसने अब तक 50 से अधिक लोगों की जान बचा ली है. दूसरे जहाज आईएनएस शार्दूल के शनिवार रात तक श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है. इस जहाज में राहत सामग्री के साथ साथ हेलीकॉप्टर, जेमनी बोट्स, डॉक्टर और गोताखोर भी मौजूद हैं जो बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करेंगे.
इसके अलावा विशाखापट्नम से चला आईएनएस जलाश्व रविवार को श्रीलंका पहुंचेगा. इस जहाज में बड़ी मात्रा में राहत सामग्री है. मसलन कपड़े, दवाईयां, खाद्य सामग्री और पीने का साफ पानी. इसके अलावा इस जहाज में ऐसी क्षमता है कि हर घंटे तीन हजार लीटर पीने लायक साफ बना बना सकता है.
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि नौसेना सर्तक है. जिस तरह की मदद की जरूरत वहां के लोगों की पड़ेगी वो नौसेना करने को तैयार बैठी है. चाहे वो बाढ़ में फंसे लोगों को एयर लिफ्ट करना हो या फिर छोटी मोटी सर्जरी.
इसके अलावा विशाखापट्नम से चला आईएनएस जलाश्व रविवार को श्रीलंका पहुंचेगा. इस जहाज में बड़ी मात्रा में राहत सामग्री है. मसलन कपड़े, दवाईयां, खाद्य सामग्री और पीने का साफ पानी. इसके अलावा इस जहाज में ऐसी क्षमता है कि हर घंटे तीन हजार लीटर पीने लायक साफ बना बना सकता है.
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि नौसेना सर्तक है. जिस तरह की मदद की जरूरत वहां के लोगों की पड़ेगी वो नौसेना करने को तैयार बैठी है. चाहे वो बाढ़ में फंसे लोगों को एयर लिफ्ट करना हो या फिर छोटी मोटी सर्जरी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं