विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

विश्व योग दिवस : सरहद से लेकर समंदर तक योग ही योग, सेना के जवान करेंगे योगाभ्यास

हर मौके और हर वक्त देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले भारतीय सैनिक योग दिवस पर जल, थल और वायु में योग करके योग के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करेंगे.

विश्व योग दिवस : सरहद से लेकर समंदर तक योग ही योग, सेना के जवान करेंगे योगाभ्यास
विश्व योग दिवस पर हमारे सैनिक सभी दुर्गम जगहों पर योग का प्रदर्शन करेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सेना भी योग के रंग में नजर आएगी. क्या समंदर, क्या एलओसी या फिर क्या एयरबेस, हर जगह सैनिक योग करते नज़र आएंगे. 

वैसे सेना में तो योगा रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा है लेकिन इस मौके पर सेना के तीनों अंगों में सबसे छोटी नौसेना, चाणक्यपुरी के नौसेना बाग में सुबह से योग के आसन में जुट जाएगी. नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की अगुवाई में करीब चार सौ नौसैनिक योग करेंगे. नौसेना प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने बताया कि केवल दिल्ली में नहीं बल्कि देश-विदेश में जहां कहीं भी हमारे युद्धपोत तैनात हैं वहां, नौसेनिक अपने दिन की शुरुआत योग से करेंगे.

वहीं, आसमान में सरहद की हिफाजत करने वाली वायुसेना भी योग में कहां पीछे रहने वाली है. तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वायुसेना ने देशभर के सभी एयरबेस को निर्देश जारी कर कहा है कि वे 21 जून को योगाभ्यास करें. नई दिल्ली के एयरफोर्स स्टेशन पर करीब 800 वायुसैनिक योग की अलग-अलग मुद्रा में नजर आएंगे.

उधर, थल सेना ने योग दिवस की पूरी तैयारी कर ली है. थार के रेगिस्तान से लेकर बर्फ के पहाड़ों तक में जवान योगाभ्यास करेंगे. मुख्य समारोह दिल्ली कैंट में होगा जहां हजारों की तदाद में जवान योग करते दिखेंगे. केवल सेना ही नहीं बल्कि अर्द्धसैनिक बल भी योग करेंगे. बीएसएफ और कोस्टगार्ड, एनसीसी के एक हजार कैडेट भी दिल्ली के एनसीसी ग्राउंड में योग करेंगे.  यानी सेना, योग दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com