विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

NDTV Exclusive: चीन की दादागिरी को भारत-अमेरिका-जापान मिलकर यूं दे रहे हैं चुनौती

हिन्द महासागर में अमेरिका, जापान और भारत की नौसेना ने युद्ध अभ्यास किया. इसे समंदर में चीन की दादागिरी को चुनौती देने को कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.

NDTV Exclusive: चीन की दादागिरी को भारत-अमेरिका-जापान मिलकर यूं दे रहे हैं चुनौती
भारत-अमेरिका-जापान ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास
नई दिल्ली: हिन्द महासागर में अमेरिका, जापान और भारत की नौसेना ने युद्ध अभ्यास किया. इसे समंदर में चीन की दादागिरी को चुनौती देने को कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. दक्षिण चाइना सी के बाद हिंद महासागर में चीन अपना दखल बढ़ाने की कोशिश में है, ऐसे में मालाबार युद्ध अभ्यास की अहमियत और बढ़ जाती है. इस नौसेना अभ्यास में शामिल अमेरिकी एयरक्राफ़्ट कैरियर निमित्ज़ पर एनडीटीवी संवाददाता विष्णु सोम भी पहुंचे, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

NDTV Exclusive video:

उधर, भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच चीन ने तिब्बत में युद्ध का अभ्यास किया है. तिब्बत का यह इलाका अरुणाचल सीमा के नज़दीक है और हाल के दिनों में दूसरी बार तिबब्त में चीन ने सैन्य अभ्यास किया. वहीं डोकलाम में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. दोनों देश की सेना आमने-सामने है. डोकलाम में जारी तनाव के बीच पिछले कम से कम 30 दिन से 350 सैनिक मानव श्रृंखला बनाकर डटे हुए हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच कुछ ही मीटर का फासला है. नाथुल दर्रे से 15 किमी की दूरी पर दोनों सेनाएं 500 मीटर पर जमी हुई हैं. 6 जून से भारत, भूटान और सिक्किम के तीन बिंदु स्थल (चिकननेक) पर तनाव बरकरार है. भारत मामले का हल निकालने के लिए सभी विकल्पों को आजमा रहा है. 

यह भी पढें

भारत के उकसावे का जवाब देने के लिए चीन को रहना चाहिए तैयार : चीनी मीडिया

डोकलाम पर भारत का सख्त रुख : पीछे नहीं हटेगा, करीब 100 मीटर की दूरी पर तैनात दोनों देशों के जवान

सूत्रों ने NDTV को बताया कि चीनी सैनिकों की मानव श्रृंखला के 1 किमी पीछे मानवरहित एरियल व्हीकल या ड्रोन, लगभग 3000 लो और हल्की मशीनरी दिखाई दी है. भारत ने भी चीन की उसी भाषा में जवाब देने के लिए हल्की मशीनरी सैनिकों की मानव श्रृंखला के पीछे तैनात कर दी है. समुद्र तल से लगभग 4500 मीटर ऊंचे इस दुर्गम स्थल पर हवा में ऑक्सीजन का लेवल बहुत कम है. मानव श्रृंखला में तैनात जवानों को हर दो घंटे में बदलकर उनके जगह नए जवान तैनात किए जा रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
NDTV Exclusive: चीन की दादागिरी को भारत-अमेरिका-जापान मिलकर यूं दे रहे हैं चुनौती
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com