विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 20, 2023

अमेरिका के सहयोग से देश में लॉन्च होंगी 10000 इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या होंगे फायदे

पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म के निर्माण से भारत को अपने परिवहन क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने की प्रतिबद्धता हासिल करने और 2030 तक 40 प्रतिशत ई-बस प्रवेश और 2070 तक शुद्ध परिवहन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Read Time: 3 mins
अमेरिका के सहयोग से देश में लॉन्च होंगी 10000 इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या होंगे फायदे
फोटो का इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.
नई दिल्ली:

अमेरिका ने भारत की सड़कों पर 10000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से हाथ मिलाया है, जिससे भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा. इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की व्हाइट हाउस की आधिकारिक यात्रा के दौरान शुरू किए गए इस सहयोग का लक्ष्य देश के विभिन्न शहरों में भारत में निर्मित 10000 इलेक्ट्रिक बसों को तैनात करना है.

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की जरुरत और इसे लेकर भारत और यूएस बीच सहयोग पर कहा, "भारत में इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत मिलकर 10,000 इलेक्ट्रिक बसें देश में उतारेंगे." एरिक गार्सेटी ने बताया कि ये बसें भारत में ही बनाई जाएंगी. भारत की सड़कों पर और बसें आएं उसके लिए अमेरिकी सरकार, भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.

जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म बनाने की योजना पर सहमति बनी थी, जो भारत में 10000 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती की सुविधा देगी. इससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार और ग्लोबल सप्लाई चेन में विविधता लाने में भारत के केंद्रित प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.

पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म के निर्माण से भारत को अपने परिवहन क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने की प्रतिबद्धता हासिल करने और 2030 तक 40 प्रतिशत ई-बस प्रवेश और 2070 तक शुद्ध परिवहन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.

भारत सरकार, राष्ट्रीय ई-बस कार्यक्रम (एनईबीपी) के तहत, 12 अरब डॉलर की अनुमानित लागत से देशभर में 50,000 इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े की योजना पर काम कर रही है. 16 अगस्त को भारत ने चार्जिंग और संबंधित बुनियादी सुविधाओं के साथ एक दशक में 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करने के लिए लगभग 580 अरब रुपये (7 बिलियन डॉलर) की योजना को मंजूरी दे दी.

बता दें कि अप्रैल 2015 में FAME योजना की शुरुआत के बाद से मार्च 2023 तक देश में रजिस्टर्ड 349,726 बसों में से केवल 4,057 बसें (1.16%) इलेक्ट्रिक हैं.


ये भी पढ़ें:-

देश के 169 शहरों में चलेंगी 10000 इलेक्ट्रिक बसें, 580 अरब रुपये का खर्च

जी-20 समिट से पहले दिल्ली को 400 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या बिरला के पक्ष में वोट डालेंगे चंद्रशेखर? जानिए लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर 10 बड़े अपडेट
अमेरिका के सहयोग से देश में लॉन्च होंगी 10000 इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या होंगे फायदे
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Next Article
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;