मुंबई हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के दो दिवसीय सम्मेलन को पाकिस्तान की ओर से सहयोग दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक नियमों की 'घोर उपेक्षा' है।
सरकारी सूत्रों ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित व्यक्ति अथवा इकाई को सहयोग देना आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक नियमों की घोर उपेक्षा है।' जेयूडी को आधिकारिक संरक्षण का संकेत देते हुए पाकिस्तान सरकार लाहौर में इस आतंकी संगठन के सम्मेलन में शामिल होने वालों के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। इसका दो दिवसीय सम्मेलन कल से आरंभ हो रहा है।
पाकिस्तान रेल आज पहली रेलगाड़ी सिंध प्रांत के हैदराबाद से लाहौर के लिए चला रही है। यह रेलगाड़ी कल रात लाहौर पहुंचेगी। दूसरी रेलगाड़ी कराची से रवाना होगी और कल लाहौर पहुंचेगी। ये दोनों विशेष रेलगाड़ियां सम्मेलन के खत्म होने के बाद लोगों को उनके शहर वापस भी ले जाएंगी।
पाकिस्तान में आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जेयूडी के नेतृत्व ने रेल मंत्री साद रफीक से विशेष रेलगाड़ियां चलाने की इजाजत मांगी थी।
साल 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जेयूडी को आतंकी संगठन घोषित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं