विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

भारत-पाक संबंध सुधारने के लिए चर्चा के साथ-साथ घुसपैठ

भारत-पाक संबंध सुधारने के लिए चर्चा के साथ-साथ घुसपैठ
पाकिस्तान रेंजर्स के दल के प्रमुख के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जब दिल्ली में पाकिस्तान के रेंजर्स को समझा रहे थे कि भारत अपने पड़ोसियों से बेहतर संबंध चाहता है और इसके लिए पड़ोसियों को घुसपैठ रोकनी होगी, तभी हदंवाड़ा में एक मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए।

दरअसल एक तरफ दिल्ली में जब पाक रेंजर्स से बात चल रही थी तब दूसरी तरफ हंदवाड़ा में घुसपैठियों से मुठभेड़ हो रही थी। पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों का यह पेंच शुक्रवार को बिल्कुल साफ ढंग से खुला। हालांकि दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले भारत पहली गोली नहीं चलाएगा।

राजनाथ ने पाकिस्तान रेंजर्स को समझाया कि पाकिस्तान अपनी तरफ से हो रही घुसपैठ रोके और घुसपैठ से आगाह करने के लिए आतिशी रोशनी का इस्तेमाल करे। एक फौजी को दूसरे फौजी पर गोली नहीं चलानी चाहिए। पाकिस्तान के मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की ने कहा, वे अपनी हुकूमत तक यह पैगाम पहुंचा देंगे।

पाकिस्तान ने माना कि कई बार दोनों तरफ की चूक से मौतें हुई हैं। भारत ने भी कहा, आतंक से दोनों मिलकर लड़ें। गृह मंत्री ने पाकिस्तान को आध्यात्मिक पाठ भी पढ़ाया और कहा कि भारत पाकिस्तान से ज्यादा 'इस्लामिक' है। यहां 72 फिरका हैं। पाकिस्तान के मेजर जनरल ने भी माना भारत एक विशाल देश है और पाकिस्तान भारत से दोस्ताना माहौल चाहता है।    

इस खुशनुमा बातचीत के स्थान से 900 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ चल रही थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। दिल्ली से हंदवाड़ा तक बात और टकराव का पुराना चलन फिर से दिख रहा है। बीएसएफ और पाक रेंजर्स के लिए असली चुनौती इसी चलन के पार जाकर कुछ ठोस उपाय करने की है ताकि घुसपैठ और आतंक का यह सिलसिला रुके, आपसी भरोसा बढ़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पाकिस्तान रेंजर्स, बीएसएफ, घुसपैठ, मुठभेड़, Rajnath Singh, Pakistan Rangers, BSF, Infiltration, Talk
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com