विज्ञापन

भारत 'स्‍पाडेक्‍स मिशन' से अंतरिक्ष में लगाने जा रहा लंबी छलांग, जानें इससे जुड़ी खास बातें

स्‍पाडेक्‍स मिशन पीएसएलवी द्वारा प्रक्षेपित दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग करके ‘अंतरिक्ष में डॉकिंग’ के प्रदर्शन के लिए एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मिशन है.

भारत 'स्‍पाडेक्‍स मिशन' से अंतरिक्ष में लगाने जा रहा लंबी छलांग, जानें इससे जुड़ी खास बातें
अंतरिक्ष में स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट...
श्रीहरिकोटा:

भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष में स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट यानी स्पाडेक्स के साथ एक और मील का पत्थर हासिल करने के लिए तैयार है. स्‍पाडेक्‍स मिशन की लॉन्चिंग के साथ ही इसरो अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है. मिशन के बाद भारत स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया के उन तीन देशों अमेरिका, रूस और चीन के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा, जिसके पास बाहरी अंतरिक्ष में दो अंतरिक्ष यान या उपग्रहों की डॉकिंग करने की क्षमता है.

स्‍पाडेक्‍स साल 2024 का आखिरी मिशन है. यह मिशन रिसर्च और सहयोग के लिए नए रास्ते खोलेगा. इससे ग्लोबल स्पेस कम्युनिटी में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत की भूमिका मजबूत होगी. इसरो आज रात 9:58 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी 60 रॉकेट के जरिए दो उपग्रहों को लॉन्च करेगा. इस मिशन के जरिए भारत अंतरिक्ष में डॉकिंग और अनडॉकिंग तकनीक का परीक्षण करेगा. अगर भारत इसमें कामयाब हुआ, तो ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

स्‍पाडेक्‍स मिशन से जुड़ी खास बातें...

  • अंतरिक्ष में स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट
  • रूस, अमेरिका, चीन के साथ एलीट क्लब में भारत
  • पीएसएलवी-सी 60 रॉकेट से लॉन्चिंग
  • 62वें प्रक्षेपण के लिए PSLV का वजन 229 टन 
  • परीक्षण करने के लिए दो छोटे उपग्रह लॉन्च होंगे
  • अंतरिक्ष में दोनों उपग्रहों का मिलन 
  • स्पेस डॉकिंग एक जटिल प्रक्रिया 
  • कोई भी देश डॉकिंग तकनीक साझा नहीं करता
  • पूरी तरह से स्वदेशी डॉकिंग तकनीक का उपयोग 
  • चंद्रयान- 4 के लिए मददगार होगी तकनीक

अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग' प्रौद्योगिकी की तब जरूरत होती है, जब साझा मिशन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए कई रॉकेट प्रक्षेपित करने की जरूरत होती है. इस मिशन में सफलता मिलने पर भारत अंतरिक्ष ‘डॉकिंग' प्रौद्योगिकी प्राप्त करने वाला दुनिया का चौथा देश बनने की ओर अग्रसर होगा. इसरो के मुताबिक, स्‍पाडेक्‍स मिशन के तहत दो छोटे अंतरिक्ष यान (प्रत्येक का वजन लगभग 220 किग्रा) पीएसएलवी-सी60 द्वारा स्वतंत्र रूप से और एक साथ, 55 डिग्री झुकाव पर 470 किमी वृत्ताकार कक्षा में प्रक्षेपित किये जाएंगे, जिसका स्थानीय समय चक्र लगभग 66 दिन का होगा.

इसे भी पढ़ें :- पूरी तरह से स्वदेशी डॉकिंग तकनीक का उपयोग: 'SpaDex मिशन' पर इसरो प्रमुख 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com