भारत ने शुक्रवार को ग्लोबल साउथ को हाल ही में शुरू किए गए वैश्विक जैव-ईंधन गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. भारत ने कहा कि वह विकासशील और कम विकसित देशों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने को इच्छुक है. परिवहन और औद्योगिक क्षेत्रों में उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से सितंबर में जी-20 नेताओं के समूह की बैठक में जैव ईंधन को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक गठबंधन शुरू किया गया था.
वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शीर्ष उत्पादक ब्राजील और अमेरिका भी शामिल हैं. यह गठबंधन जैव ईंधन में व्यापार के लिए विश्वव्यापी बाजार बनाने में मदद करेगा.
बायोमास को ईंधन में बदलने से दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता को किसानों के लिए आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्रदान करने के साथ-साथ उत्सर्जन में कटौती करने में मदद मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं