भारत-जापान नौसेना के जवान
नई दिल्ली:
भारत और जापान की नौसेनाओं ने दोनों देशों के आसपास रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों में अपने परिचालन समन्वय को और बढ़ाने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में तीन दिवसीय पनडुब्बी विरोधी सैन्याभ्यास शुरु किया. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना के दो पी-8 लंबी दूरी के समुद्री टोही पनडुब्बी निरोधक जंगी विमान तथा दो पी 3 सी ओरिएन जेट इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे.
नौसेना प्रमुख ने कमांडरों से युद्ध की तैयारी पर ध्यान बनाए रखने को कहा
दो पी 3 सी ओरिएन जेट आज गोवा के हंसा में नोसेना के एयर स्टेशन पर पहुंचे. ये भी पनडुब्बी निरोधक हैं. यह अभ्यास भारत और जापान में इस चिंता के बीच हो रहा है कि चीन हिंद प्रशांत क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने कहा कि दोनों नौसेनाओं के ‘‘एयरक्रू’’ संयुक्त अभियान की अवधारणा तैयार करने के लिए गहन संवाद करेंगे.
वीडियो : नौसेना की ताकत बढ़ी
नौसेना प्रमुख ने कमांडरों से युद्ध की तैयारी पर ध्यान बनाए रखने को कहा
दो पी 3 सी ओरिएन जेट आज गोवा के हंसा में नोसेना के एयर स्टेशन पर पहुंचे. ये भी पनडुब्बी निरोधक हैं. यह अभ्यास भारत और जापान में इस चिंता के बीच हो रहा है कि चीन हिंद प्रशांत क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने कहा कि दोनों नौसेनाओं के ‘‘एयरक्रू’’ संयुक्त अभियान की अवधारणा तैयार करने के लिए गहन संवाद करेंगे.
वीडियो : नौसेना की ताकत बढ़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं