मुम्बई में एक बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से साइबर चोरों ने 50 लाख रुपया निकाल लिए. यह पहला केस नहीं है. अलग-अलग राज्यों में लोगों के साथ ऐसे फ्रॉड हो रहे हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे फ्रॉड इस तरह के क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. लोगों को मोबाइल पर एक संदेश भेजा जाता है जिस में लिखा रहता है कि आप का बिजली बिल बकाया है या अपडेट नहीं हुआ है. यह भी लिखा रहता है कि अगर आप बिजली कनेक्शन नहीं भरेंगे तो रात को आप की बिजली काट दी जाएगी. संदेश में एक नंबर होता है और कहा जाता है कि यह हमारे बिजली विभाग के अफसर हैं, तुरंत संपर्क करें. कई लोग बिजली कनेक्शन कटने की डर से संदेश में दिए हुए नंबर पर फोन करते हैं फिर उनके साथ ब्लैकमेल शुरू होता है.
सबसे पहले कस्टमर को एक ऐप डाउन लोड करने के लिए कहा जाता है. जैसे ही कस्टमर ऐप डाउनलोड कर लेता है. उस ऐप में एक कोड होता है. कस्टमर को उस कोड को शेयर करने के लिए बोला जाता है, जैसे ही कस्टमर कोड शेयर कर लेता है फ्रॉड कस्टमर के फ़ोन स्क्रीन को पूरी तरह हैक कर लेता है. यानी कोड शेयर के बाद कस्टमर के मोबाइल स्क्रीन को फ्रॉड पूरी तरह कंट्रोल कर लेता है. यह बात कस्टमर को पता नहीं चलता है. कस्टमर अपने फ़ोन स्क्रीन पर जो भी कुछ करता सब फ्रॉड को पता चल जाता है. धीरे धीरे फ्रॉड बैंक अकाउंट की जानकारी भी ले लेता है.
लॉगिन आईडी, पासवर्ड, UPI डिटेल्स फिर उसका इस्तेमाल करते हुए वो अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लेता है. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अगर आप के पास ऐसे संदेश आते हैं तो नज़रंदाज़ करिए. अगर आप के मन मे कोई डाउट है तो आप बिजली विभाग को फोन कीजिये लेकिन कोई भी ऐप डाउनलोड न करें. बिजली विभाग कोई भी ऐप डाउन लोड करने के लिए नहीं कहता है. एक बात आप को याद रखना चाहिए कि आप के बिजली काटने से पहले बिजली विभाग आप को नोटिस भेजता है कभी यह संदेश नहीं भेजता है कि आप की बिजली रात तक काट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं