विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

पीएम मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ी अहम बातें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की.

पीएम मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ी अहम बातें...
पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई चर्चा में लॉकडाउन पर सहमति बनी.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की. पीएम और मुख्यमंत्रियों के बीच चर्चा का मुख्य बिंदु लॉकडाउन रहा, जिसके लिए पीएम ने सभी राज्यों की सरकारों से सुझाव मांगे थे. इस अहम चर्चा में  केंद्र और राज्यों के बीच लॉकडाउन को लेकर सहमित बनी, सबने माना कि कोरोना से निपटने के लिए अभी लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है. हालांकि आधिकारिक तौर पर लॉकडाउन को लेकर केंद्र ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. पीएम मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें: 

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोरोना महामारी और कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की.

2. पीएम मोदी ने राज्य सरकारों द्वारा कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान कर उन्हें सील करने की प्रशंसा की.

3. प्रधानमंत्री कहा कि हम तभी कामयाब होंगे जब हम मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

4. पीएम ने कहा कि देश में लॉकडाउन और इसी तरह के कदमों की वजह से  कोरोना मरीजों की ग्रोथ रेट 28% से 14% हुई.

5.  प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को सलाह दी कि मरीजों का क्लीनिकल मैनेजमेंट किया जाए.

6. सरकार ने देश भर में 142 हॉटस्पॉट की पहचान की है और इन को मैनेज करने के लिए प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए हैं.

7. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि पर्याप्त संख्या में पीपीई किट्स मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही दूसरे तरह के प्रोटेक्टिव गियर भी दिए जाएंगे. 15 अप्रैल के बाद हर दूसरे दिन 2 लाख मास्क और 2 लाख 84 हजार पीपीई किट्स दी जाएंगी.

8. देशभर में कोरोनावायरस की टेस्टिंग के लिए 220 लैब हैं. इसमें सैंपल की जांच की जा सकती है. हर दिन 15 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं. कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए 30 अप्रैल तक 300 लैब बनाने का लक्ष्य है. सरकार 31 मई तक हर दिन कम से कम एक लाख टेस्ट करना चाहती है.

9.  प्रधानमंत्री ने राज्यों को कहा कि वे कोरोनावायरस के खिलाफ कदम उठाने और लैब बनाने के लिए आईसीएमआर से अनुमति के लिए पूरी तरह स्वतंत्रत हैं.

10. मुख्यमंत्रियों ने कहा कि कि पीएम मोदी इस लड़ाई में नेतृत्व कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीत ली जाएगी.

11. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सब्जी मंडी में लोग एक जगह इकट्ठा न हों, इसका ध्यान रखा जाए.

12.  मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए गए कि कोरोनावायरस के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और उनका सख्ती से पालन किया जाए जिससे कि इस बीमारी को कंटेन किया जा सके.

13. प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरों में काम करने वाले मजदूरों को गांव ना भेजा जाए क्योंकि गांव में लोग उनकों स्वीकार नहीं करेंगे.

14. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त मछली पकड़ने संबंधी गतिविधि की जा सकती है और उसको जारी रख जा सकता है. यह तटीय क्षेत्र के लोगों को काफी राहत देगा.

15. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जरूरी सामान की कालाबाजारी और एक जगह सामान इकट्ठा करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

16. पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु एप के प्रति जागरूकता लाने को कहा जिससे कोरोनावायरस के हमले के प्रति लोग सजग हों.
 

क्या दो हफ्ते के लिए बढ़ेगा लॉकडाउन ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com