विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

मैं अभी भी मुख्य सचिव हूं, मेरी जान को खतरा है : आयकर के छापे के बाद पद से हटाए गए राममोहन राव

मैं अभी भी मुख्य सचिव हूं, मेरी जान को खतरा है : आयकर के छापे के बाद पद से हटाए गए राममोहन राव
पत्रकारों से बात करते हुए राममोहन राव
चेन्नई: आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पद से हटाए गए तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राममोहन राव ने कहा कि मुझे घर में नजरबंद किया था. मुख्य सचिव के ऑफिस पर यह असंवैधानिक हमला है. उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया.

राव ने कहा-मैं अभी भी तमिलनाडु का मुख्य सचिव हूं, क्योंकि मुझे अभी तक तबादले का कोई आदेश नहीं मिला है. आईटी सर्च वारंट में मेरा नाम नहीं है.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में सुरक्षा का आलम यह है कि कोई भी किसी के घर में घुस सकता है. शेखर रेड्डी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है. मैं मुख्य सचिव था कई लोग मिलते थे. मैंने कोई गलत काम नहीं किया. बिना आधार के छापे मारे गए. मुझे निशाना बनाया जा रहा है.

राममोहन राव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा.

राव ने कहा कि तलाशी वारंट पर उनका नाम नहीं है. उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री जे जयललिता यदि जीवित होती तब भी क्या उनके कार्यालय पर छापा मारा जाता. राव अन्ना नगर स्थित अपने आवास पर खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि छापेमारी में उन्हें महज 1,12,320 रुपये नकद, 40 से 50 सोने के सिक्के जो उनकी पत्नी और बेटी के नाम हैं और ईश्वर की प्रतिमाओं समेत 20-25 किलो चांदी की चीजें मिली हैं. इसी आवास पर पिछले हफ्ते सुबह के वक्त छापा मारा गया था. उन्होंने कहा कि यहां से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जो उन्हें अपराधी ठहराता हो.

उन्होंने कहा, सीआरपीएफ ने मुझे नजरबंद कर रखा था. यह तमिलनाडु के मुख्य सचिव कार्यालय पर संवैधानिक हमला है. मैं मुख्य सचिव था और हूं. सरकार में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह मुझे स्थानांतरण आदेश भेज सके. मैं दावा करता हूं कि मैं अभी भी मुख्य सचिव हूं जिसे अम्मा :जयललिता: ने नियुक्त किया था. राव ने पूछा कि क्या आयकर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से तलाशी की इजाजत ली थी.

गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर और दफ्तर पर तलाशी ली और अफसरों ने 30 लाख रुपये के नए नोट और पांच किलोग्राम सोना जब्त करने का दावा किया. इसके अलावा करीब पांच करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा होने का भी दावा किया.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, आयकर विभाग, राममोहन राव, Tamilnadu, Rammohan Rao, Income Tax Raid