स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
देश के सभी आईआईटी में संस्कृत पढ़ाने को कहा गया है। लोकसभा में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी जानकारी दी। स्मृति ईरानी ने कहा, आईआईटी से निवेदन किया गया है कि संस्कृत साहित्य में मौजूद सायंस एंड टेक्नोलॉजी की स्टडी के लिए संस्कृत पढ़ाई जाए। वहीं कांग्रेस का कहना है कि दबाव डालकर संस्कृत पढ़वाना उचित नहीं है।
दबाव डालकर पढ़ाना गलत : प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आईआईटी पढ़ने वाले इंजीनियर को अपने प्रोफेशन में संस्कृत की कहीं जरूरत पढ़ेगी। अगर पढ़ना है तो नीचे से शुरू हो। उसके बाद जो पढ़ना चाहे उनको सारी सुविधा दी जानी चाहिए, लेकिन भेदभाव डालकर पढ़ाना मुझे उचित नहीं लगता।
किसी भी भाषा का प्रोत्साहन थोप कर नहीं हो सकता
कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आईआईटी का इंजीनियरिंग से लेना देना है। उसका किसी भाषा से लेना-देना नहीं है। संस्कृत वहां पढ़ाएं, जहां पढ़ानी है। जैसे स्कूलों में। यूनिवर्सिटीज खोली हैं उन पर काम कीजिए। किसी भी भाषा का प्रोत्साहन थोप कर नहीं हो सकता। संस्कृत का प्रोत्साहन करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं।
दबाव डालकर पढ़ाना गलत : प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आईआईटी पढ़ने वाले इंजीनियर को अपने प्रोफेशन में संस्कृत की कहीं जरूरत पढ़ेगी। अगर पढ़ना है तो नीचे से शुरू हो। उसके बाद जो पढ़ना चाहे उनको सारी सुविधा दी जानी चाहिए, लेकिन भेदभाव डालकर पढ़ाना मुझे उचित नहीं लगता।
किसी भी भाषा का प्रोत्साहन थोप कर नहीं हो सकता
कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आईआईटी का इंजीनियरिंग से लेना देना है। उसका किसी भाषा से लेना-देना नहीं है। संस्कृत वहां पढ़ाएं, जहां पढ़ानी है। जैसे स्कूलों में। यूनिवर्सिटीज खोली हैं उन पर काम कीजिए। किसी भी भाषा का प्रोत्साहन थोप कर नहीं हो सकता। संस्कृत का प्रोत्साहन करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईआईटी, संस्कृत, स्मृति ईरानी, संदीप दीक्षित, प्रमोद तिवारी, IIT, Sanskrit, Pramod Tiwari, Smriti Irani