
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली-एनसीआर में CNG-PNG के दाम बढ़े
कीमतें आधी रात से लागू
यहां बढ़ी हैं कीमतें
दिल्ली-एनसीआर में CNG-PNG के दाम बढ़े, जानिये कहां क्या है कीमत
आईजीएल चुनिंदा आउटलेट पर 12.30 बजे सुबह से 5.30 सुबह के बीच सीएनजी भरवाने की कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलो की छूट जारी रखेगी. इस प्रकार, छूट के बाद सीएनजी की कीमतें दिल्ली में 41.10 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.80 रुपये प्रति किलोग्राम होंगी.
सरकार ने गैस की कीमत बढ़ाई, सीएनजी, पाइप वाली रसोई गैस होगी महंगी
आईजीएल ने साथ ही कल से घरेलू पीएनजी कीमतों में भी वृद्धि की घोषणा की है. दिल्ली में पीएनजी के मूल्य में 1.11 रुपये प्रति एससीएम वृद्धि होगी. पहले पीएनजी की कीमत 27.14 रुपये प्रति एससीएम थी, लेकिन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यह 28.25 प्रति एसीएम हो जाएगी. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी के लिए लागू मूल्य 30.10 रुपये प्रति एससीएम होगा, जो मौजूदा 28.84 रुपये प्रति एससीएम से 1.26 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा है.
फिर महंगाई की मार, दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.11 रुपये प्रति किलो बढ़े
वहीं, रेवाड़ी में, घरेलू पीएनजी की लागू कीमत अब 29.90 रुपये प्रति एससीएम होगी, जो 1.12 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दी गई है. बता दें कि आईजीएल दिल्ली में 6.4 लाख से अधिक परिवारों को और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवारी में 3 लाख से अधिक परिवारों को पीएनजी की आपूर्ति कर रहा है.