विज्ञापन
This Article is From May 27, 2015

नकवी के बयान पर बोले रिजिजू, मैं बीफ खाता हूं, क्या कोई मुझे रोक सकता है?

नकवी के बयान पर बोले रिजिजू, मैं बीफ खाता हूं, क्या कोई मुझे रोक सकता है?
किरण रिजिजू की फाइल तस्वीर
ऐजल : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पिछले दिनों बयान दिया था कि जो बीफ खाना चाहते हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उनका यह बयान बीजेपी-नेतृत्व वाली सरकार के उनके सहयोगियों को पसंद नहीं आया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को नकवी के बयान को 'अच्छा नहीं' बताया।

मिजोरम की राजधानी ऐजल में संवाददाताओं से रिजिजू की बातचीत को उद्धृत करते हुए समाचार पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस' में लिखा गया है, "मैं बीफ खाता हूं, मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं, क्या कोई मुझे रोक सकता है? इसलिए हमें दूसरों की आदतों के प्रति भावनात्मक नहीं होना चाहिए।"

पिछले हफ्ते अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बीजेपी शासित दो राज्यों - महाराष्ट्र और हरियाणा में गोहत्या और बीफ पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का बचाव किया था। एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नकवी ने कहा था, यह घाटे या फायदे का मुद्दा नहीं है। यह आस्था और विश्वास का मुद्दा है। यह हिन्दुओं के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। जो बीफ के बिना नहीं रह सकते, वे पाकिस्तान या अरब देशों अथवा दुनिया के उन हिस्सों में जा सकते हैं, जहां यह उपलब्ध है।

रिजिजू ने कहा कि वैसे राज्य जहां हिन्दू बहुसंख्यक हैं, वहां गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बना सकते हैं, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों पर इसे थोपा नहीं जा सकता, जहां काफी लोग गोमांस खाते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में सभी लोगों की संस्कृति, परंपराओं, आदतों और भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com