विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

मेरा भाई आईएस का जिहादी नहीं, मुझे पूरी उम्‍मीद है : सिद्धार्थ धर की बहन

मेरा भाई आईएस का जिहादी नहीं, मुझे पूरी उम्‍मीद है : सिद्धार्थ धर की बहन
लंदन: भारतीय मूल के आईएस के एक संदिग्ध जिहादी की बहन ने कहा कि उसे उम्मीद है कि हाल ही में नकाबपोश व्यक्तियों के एक वीडियो में नजर आया व्यक्ति उसका भाई नहीं है तथा उसके परिवार को इस बारे में कुछ मालूम नहीं है कि वह इस तरह के कट्टर विचारों के प्रभाव में कैसे आ गया।

कोनिका धर गृह मामलों की हाउस ऑफ कॉमन की समिति के समक्ष उपस्थित हुईं। कहा गया है कि वीडियो में नजर आया एक जेहादी उसका भाई सिद्धार्थ धर है जिसे 'नया जिहादी जॉन' बताया जा रहा है।

कानून की छात्रा कोनिका ने कहा, 'मैं अब भी मान रही हूं कि वह मेरा भाई नहीं है तथा मैंने अभी उसकी पहचान नहीं है। मैं यह स्वीकार नहीं कर सकती कि वह इस तरह कुछ कर सकता है? मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकती।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, सिद्धार्थ धर, कोनिका धर, ISIS, Siddharth Dhar, Konika Dhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com